नमस्ते दोस्तों,
pdbedcollege.blogspot.com मैं आपका स्वागत है, आजकल छात्रों से पूछा जाए कि वह क्या बनना चाहते हैं छात्रों अलग-अलग जवाब देते हैं.जैसे कि doctor engineer officer Army businessman etc.पर बहुत से छात्रों की रुचि अच्छा शिक्षक भी बनना चाहते हैं जो कि एक अच्छा करियर प्रोफेशन है और हमारे समाज में काफी दर्जा मिलती है जो कोई भी शिक्षक बनना चाहता है उसे B.Ed का कोर्स करना पड़ता है |
यदि आप सरकारी स्कूल या फिर प्राइवेट स्कूल में भी शिक्षक का नौकरी पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बीएड(B.d)डिग्री होना आवश्यक है |
आज में B.Ed के पूरी जानकारी दूंगी जैसे B.Ed में क्या योग्यता होना चाहिए, B.Ed को पूरा करने में कितना साल लगता है, इसका एडमिशन कैसे होता है और कितना पैसा लगता है |
इस सब प्रश्न का जवाब इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दूंगी |
| B.Ed Course |
शिक्षा मंत्रालय ने 4 साल के इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) को नोटिफाई किया है यह एक डबल प्रमुख इंटीग्रेटेड स्नातक(ग्रेजुएशन) डिग्री है जिसके तहत B.A B.Ed, B.Sc B.Ed और B.Com B.Ed पाठ्यक्रम पेश किया गया है | अब B.Ed के लिए 5 साल के बजाए अब छात्र 4 साल में जिससे छात्रों को 1 साल की बचत होगी B.Ed कोर्स को 12'th कक्षा पास करने के बाद भी कर सकते हैं |
यह कोर्स 4 साल में आपको स्नातक डिग्री भी मिलेगी और साथ ही साथ आपको स्नातक(ग्रेजुएशन) की डिग्री भी मिलेगी और छात्र को 1 साल की बचत होगी |
B.Ed का फुल फॉर्म क्या होता है |
Bachelor of Education( बैचलर ऑफ एजुकेशन)
हिंदी में शिक्षा में स्नातक होता है
ग्रेजुएशन के बाद B.Ed कैसे करें |
- 12th के बाद B.Ed करना चाहते हैं तो आपको B.Ed में 4 साल का कोर्स करना पड़ेगा |
- स्नातक (ग्रेजुएशन) के बाद B.Ed करना चाहते हैं तो आपको B.Ed में 2 साल का कोर्स करना पड़ेगा |
- पोस्टर ग्रेजुएशन के बाद B.Ed करना चाहते हैं तो आपको B.Ed में एक साल का कोर्स करना पड़ेगा |
स्नातक( ग्रेजुएशन) के बाद B.Ed कितने साल का होता है
स्नातक ग्रेजुएशन कोर्स डिग्री कोर्स होता है B.A( Bachelor of Arts),B.Sc( Bachelor of Science ),B.Com (Bachelor of Commerce) का डिग्री मिलता है फिर इसके बाद B.Ed 2 साल का होता है |
बीएड करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए |
- अगर आप 12th के बाद कर रहे हैं तो आपको 12th मैं 50% अंक होना चाहिए |
- अगर आप ग्रेजुएशन बाद कर रहे है तो आपको ग्रेजुएशन मैं 50% अंक होना चाहिए |
B.Ed मैं कौन सा विषय ले |
B.Ed में कोई भी विषय ले सकते हैं पर आप स्नातक (graduation) जो आपका Main Subject होगा व ले सकते हैं और आप जिस विषय में शिक्षक बनना चाहते हैं ,उसे ले सकते हैं लेकिन best आपका स्नातक में जो main सब्जेक्ट है उसी को ले | जैसे
- हिंदी ( Hindi)
- संस्कृत (Sanskrit )
- उर्दू (Urdu )
- अंग्रेजी ( English )
- गणित (Mathematics)
- भूगोल (Geography )
- इतिहास ( History)
- भौतिकी विज्ञान (Physics Science)
- रसायन विज्ञान (Chemistry Science)
- जीव विज्ञान ( Biology)
- अर्थशास्त्र (Economics)
- राजनीतिक शास्त्र (Political Science)
- होम साइंस (Home Science)
- प्राकृतिक विज्ञान( Natural Science)
- कंप्यूटर विज्ञान ( Computer Science)
- विभिन्न भाषाएं (Different languages ) आदि |
यह सूची जिस विषय कि आप शिक्षक बनाना चाहते हैं,उसका सूची है |ऐसा नहीं है कि आप जो इस सूची में दिया गया विषय है उसी विषय के शिक्षक बन सकते हैं इसके अलावा बहुत सारी सब्जेक्ट है |
B.Ed 1'st Year में कितना सिलेबस होता है |
Course No. Course Name
- Course 1 Childhood and Growing Up (बाल्यावस्था एवं उसका विकास )
- Course 2 Contemporary India and Education (समसामयिक भारत और शिक्षा )
- Course 3 Learning and Teaching (शिक्षण और अधिगम )
- Course 4 Language across the Curriculum (पाठ्यक्रम एवं भाषा )
- Course 5 Understanding Disciplines and Subjects (पाठ्यक्रम मैं विषयों की समझ )
- Course 6 Gender, School and Society (लिंग विद्यालय एवं समाज )
- Course 7a Pedagogy of a School Subject-Part I (एक स्कूल विषय की शिक्षाशास्त्र )
- Course EPC 1 Reading and Reflecting on Texts (विषय-वस्तु पठन का पाठों पर प्रभाव )
- Course EPC 2 Drama and Art in Education (शिक्षा में नाटक एवं कला )
- Course EPC 3 Critical Understanding of ICT (शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी )
यह सूची B.Ed 1st Year पढ़ें जाने वाले विषय हैं|
B.Ed 2'nd year में कितना सिलेबस होता है |
- Course 8 Knowledge and curriculum (ज्ञान और पाठ्यक्रम )
- Course 9 Assessment for learning (सीखने के लिए आकलन )
- Course 10 Creating an inclusive school (एक समावेशी स्कूल बनाना )
- Course 11 Optional Course (वैकल्पिक पाठ्यक्रम )
- Course 7b Pedagogy of a School Subject-Part II (एक स्कूल विषय की शिक्षाशास्त्र )
- Course EPC4 Understanding the Self ( स्वयं को समझना )
